AP SSC Result 2025: आंध्र प्रदेश 10वीं बोर्ड रिजल्ट कब आएगा? यहां जानें तारीख, लिंक और चेक करने का तरीका

AP SSC Results 2025 आंध्र प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा ssc रिजल्ट 2025 ओफिसिअल वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा और जो भी स्टूडेंट्स ने ssc 2025 के लिए एग्जाम दिया है वो टाइम टू टाइम ऑफिसियल वेबसाइट चेक करते रहे | ये परीक्षा 17 मार्च से 31मार्च तक हुई थी |

अब रिजल्ट की बात करें तो अप्रैल और मई के बिच में जारी किया जायेगा ,एक बार रिजल्ट जरी होने के बाद आप ऑफिसियल वेबसाइट results.bse.ap.gov.in पर मांगे गए कुछ डॉक्यूमेंट को अपलोड करके अपने रिजल्ट को देख सकते है | तो चलिए जानते है आप कैसे रिजल्ट देख सकते है ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों के बारे में बात करेंगे तो पोस्ट के अंत तक बने रहे |

AP SSC रिजल्ट 2025 की मुख्य जानकारी

टॉपिक डिटेल्स
Exam Name आंध्र प्रदेश सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2025
Boardमाध्यमिक शिक्षा बोर्ड, आंध्र प्रदेश
Result name AP SSC रिजल्ट 2025
Official websitebse.ap.gov.in
रिजल्ट जारी होने की तारीखअप्रैल 2025
रिजल्ट कैसे देखें ऑनलाइन, SMS, DigiLocker
रिजल्ट देखने के लिए जरूरीRoll Number

ऑनलाइन कैसे देखें रिजल्ट?

How to chek AP SSC result online पिछले साल AP SSC रिजल्ट को 22 अप्रैल 2024 को जारी किया गया था पिछले साल AP SSC Result लड़कियों का पासिंग पर्सेंटेज 89.16% था और लड़कों का पासिंग पर्सेंटेज 84.32% थी। तो अब देखते है की हम रिजल्ट कैसे देख सकते है:-

सबसे पहले आपको AP SSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा था बाद में आपको Class 10 (SSC) Results ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें | क्लिक करने के बाद आपसे रोल नंबर मांगे जायंगे तो अपने रोल नंबर दर्ज करें| अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर शो हो जायेगा इससे अप अपने अंक चेक कर सकते है और साथ में आप अपने रिजल्ट को डाउनलोड भी कर सकते है |

SMS के जरिये भी चेक कर सकते है रिजल्ट

How to Check AP SSC Result 2025 यदि किसी कारण से इन्टरनेट नही चल रहा है या ऑफिसियल वेबसाइट क्रेश हो जाये तो जो स्टूडेंट्स रिजल्ट देखना चाहते है उनको दिक्कत हो सकती है पर रोजगारजोन टीम आपके लिए इसका भी सोल्यूसन लेके आया है यानी आप SMS के जरिये भी आप अपने रिजल्ट देख सकते है

इसके लिए आपको अपनी मोबाइल से SMS एप को ओपन करें उसके बाद SSC Roll Numberटाइप करें और इस मैसेज को 55352 पर सेंड कर दे कुछ ही देर में आपके पास AP SSC रिजल्ट 2025 का आ जायेगा आप इस मैसेज को भी सेव करके रख सकते है |

AP SSC रिजल्ट 2025 में क्या-क्या होगा?

  • रोल नंबर
  • छात्र का नाम
  • जिला का नाम
  • आंतरिक अंक
  • शामिल विषय
  • औसत ग्रेड प्वाइंट
  • पास/फेल की स्थिति
  • ग्रेड प्वाइंट्स

जब आपके पास रिजल्ट आ जाये तो आप रिजल्ट में दी गई सभी जानकारी को सही से चेक करें ताकि भविष्य में कोई दिक्कत न आए अगर ऐसी प्रोब्लम है तो अपने स्कूल प्रशासन से सम्पर्क करें |

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Q. AP SSC रिजल्ट 2025 कब जारी किया जाएगा?

अप्रैल और मई 2025 के बीच

Q. AP SSC 10वीं रिजल्ट 2025 कहां चेक कर सकते हैं?

ऑफिसियल वेबसाइट्स पर

Q. अगर रिजल्ट में कोई गलती हो तो क्या करें?

अपने स्कूल प्रशासन से सम्पर्क करें |

Leave a Comment