Aapar ID Card 2025: यहाँ से आवेदन करें और डाउनलोड करें

Automated Permanent Academic Account Registry – APAAR : दोस्तों आज काम जमाना डिजिटल आ गया है इस टाइम में सभी स्टूडेंट को अपना डाटा सेफ रखना बहुत जरूरी हो गया है | इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने अपार आईडी की शुरुआत की है। यह आईडी छात्रों के लिए एक यूनिक पहचान पत्र के रूप में काम करती है,जिसमे उनके सभी डॉक्यूमेंट डिजिटल रूप में रहते है| इस लेख में हम आपको अपार आईडी के बारे में पूरी जानकारी, इसे बनाने का तरीका, डाउनलोड करने का प्रोसेस को डिटेल से बतायेंगे तो इस लेख को लास्ट तक जरुर पढ़े|

अपार आईडी क्या है?

शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा लोंच किया गया एक डिजिटल ID कार्ड है| यह ID नई शिक्षा नीति (NEP 2020) के तहत लोंच की गई है| भारत सरकार का एक नया तरीका है जिससे हर छात्र की पढ़ाई-लिखाई का रिकॉर्ड हमेशा के लिए डिजिटल रूप में रखा जाएगा। इसे आप छात्रों के लिए एक Online FIle की तरह समझ सकते हैं, जिसमें उनकी सारी मार्कशीट, डिग्री, सर्टिफिकेट वगैरह सब कुछ होगा।

मान लीजिए, आप एक छात्र हैं। अब तक, आपको अपनी मार्कशीट या डिग्री की फोटोकॉपी संभाल कर रखनी पड़ती थी। लेकिन अपार आईडी से, ये सब कुछ आपके ऑनलाइन अकाउंट में होगा। आप जब चाहें, जहां चाहें, इसे देख सकते हैं और किसी को भी दिखा सकते हैं।

अपार आईडी का पूरा नाम क्या है?

Automated Permanent Academic Account Registry – APAAR

यह आईडी क्यों जरूरी है?

  • रिकॉर्ड संभालना आसान: पहले स्टूडेंट्स को मार्कशीट ,और बाकि के डॉक्यूमेंट खोने का डर रहता था लकिन लेकिन अब नही|
  • काम जल्दी होगा: काफी बार स्टूडेंट्स को अपने डॉक्यूमेंट हमेशा साथ रखने पड़ते थे | बार बार घर जाना पड़ता था और अब सब ऑनलाइन होगा|
  • पढ़ाई का हिसाब-किताब: इससे बच्चों ने जो कुछ भी सीखा है, उसका हिसाब रखा जाएगा। इससे आगे की पढ़ाई या नौकरी के लिए मदद मिलेगी।

अपार आईडी के फायदे

मान लीजिए, अपार आईडी आपकी एक ऐसी जादूई झोली है, जिसमें आपकी पढ़ाई-लिखाई से जुड़ी हर चीज़ संभाल कर रखी जाएगी। और जब भी आपको कुछ चाहिए बस उस झोली में डालो |

  1. कागज़ों का झंझट खत्म : अब मार्कशीट और सर्टिफिकेट को सभाल रखने की ज रूरत नही बस अपनी झोली में हाथ डालो और सब कुछ निकलेगा यानी अपनी अपार ID खोलो और उसमे से जो डॉक्यूमेंट चाहिए वो निकालो और यूज करो |
  2. जब चाहे, जहाँ चाहे :- मान लीजिये आप बाहर कहीं गये है और आपको कोई डॉक्यूमेंट की अर्जेंट जरूरत पढ गयी और आपके पास अगर डॉक्यूमेंट नही है तो आपको दिक्कत का सामना कर पड़ सकता है पर अब ऐसा नही होगा |
  3. समय और पेड़ दोनों बचेंगे : बार बार नये से नये फ्रॉम भरने के लिए आपको बार बार फोटो कॉपी करवाना पड़ता है पर अब अपार है तो पैसा और टाइम दोनों बचेगा |
  4. सरकारी मदद में आसानी : इससेसरकार आपकी पढाई अपर ध्यान रख सकती है और अगर अपने सरकार से छात्रवृत्ति या किसी सरकारी योजना का फायदा लेना है? अपार आईडी होने से काम झटपट हो जाएगा।

अपार आईडी के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

अपार आईडी के लिए आवेदन के लिए आपको सबसे पहले कुछ योगता लेनी होगी और वो निम्न है :-

  • भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • किसी मान्यता प्राप्त स्कूल, कॉलेज या विश्वविद्यालय में पढाई करता होना चाहिए।
  • आयु 5 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।

Required Documents:

  • आधार कार्ड
  • जन्म प्रमाण
  • पत्र माता-पिता की सहमति (यदि छात्र नाबालिग है)
  • मोबाइल नंबर पासपोर्ट साइज फोटो

अपार आईडी के लिए आवेदन कैसे करें?

आपने आपार id के फायदे तो जान लिए और अब आप भी इसे बनवाना चाहते तो अब जानते की इसमें अप्लाई करने के आपको क्या क्या स्टेप फॉलो करने होंगे :-

  • STEP-1: डिजिलॉकर अकाउंट बनाएं
    सबसे पहले https://www.digilocker.gov.in/ वेबसाइट पर जाएं।
  • अगर आपके पास पहले से डिजिलॉकर अकाउंट नहीं है, तो आधार कार्ड और मोबाइल नंबर की मदद से नया अकाउंट बनाएं।
  • STEP-2: अपार आईडी पोर्टल पर जाएं
    अब अपार आईडी के Official Portal https://www.abc.gov.in/ पर जाएं। और अब यहां “My Account” Option में “Student” विकल्प चुनें।
  • STEP-3: डिजिलॉकर से लॉगिन करें
    अब आपको डिजिलॉकर से लॉगिन करने का विकल्पऑप्शन मिलेगा।अब उसमे लॉग इन करें |
  • STEP-4: Academic Details
    अब आपको अपना नाम, स्कूल/कॉलेज का नाम, कक्षा या कोर्स की जानकारी भरनी होगी। और हाँ अपने डॉक्यूमेंट डिटेल भरते समय अपने सारे डॉक्यूमेंट डिटेल को रीचेक करें ताकि गलती न हो |
  • STEP-5: फॉर्म सबमिट करें
    अपनी डॉक्यूमेंट डिटेल भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें |
  • STEP-6: अपार आईडी जनरेट करें
    आपका अपार आईडी नंबर जनरेट हो जाएगा। इसको अपने मोबाइल में या ऐसी जगह सेव करें जहाँ से आपका आईडी नंबर गम न हो |

अपार आईडी डाउनलोड कैसे करें?

अगर आपने पहले ही अपार आईडी के लिए फॉर्दिम भर दिया है और आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • अपार आईडी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं – https://apaar.education.gov.in/
  • डिजिलॉकर में लॉगिन करें |
  • “Issued Documents” सेक्शन पर जाएं – यहां आपको आपका अपार आईडी कार्ड मिलेगा।
  • डाउनलोड करें |

Leave a Comment