Bhartiya Pashupalan Nigam Limited Vacancy 2025 – Apply Online, Salary, Full/Part Time Jobs

Bhartiya Pashupalan Nigam Limited Vacancy 2025: भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड नई भर्ती के लिए 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है,इस नोटिफिकेशन के अनुसार 12981 पर भर्ती की जाएगी हालाँकि, इस भर्ती के लिए सभी राज्यों के 10वीं और 12वीं पास महिला और पुरुष दोनों ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते है इसके लिए आवेदन शुरू हो चुके है और Bhartiya Pashupalan Nigam Limited Vacancy 2025 भर्ती के लिए आवेदन 26 अप्रैल 2025 से शुरू है और इसकी आवेदन करने की अंतिम तारीख 11मई 2025 रखी गई |

BPNL Recruitment 2025 Notification के नोटिफिकेशन के अनुसार 12981 पदों पर भर्ती निकाली गई है तो इसमें मुख्य परियोजना अधिकारी के लिए 44 पदों पर, जिला विस्तार अधिकारी के लिए 440 पदों, तहसील विकास अधिकारी के लिए 2121 और पंचायत पशु सेवक के लिए 10376 पदों पर भर्ती निकाली गई है. अगर, आप भी BPNL Recruitment 2025 Notification के लिए शेक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, सेलेरी, आवेदन प्रक्रिया जानना चाहते है तो अंत तक बने रहे.

Bhartiya Pashupalan Nigam Limited भर्ती 2025 – संपूर्ण जानकारी

Recruitment Organizationभारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड (BPNL)
पद का नामअधिकारी और पंचायत पशु सेवक
कुल पद12,981
आवेदन मोडऑनलाइन
विज्ञापन संख्या01/BPNL/2025-26
वेतनमानपदों के अनुसार
नौकरी स्थानअखिल भारतीय स्तर पर
अंतिम तिथि11 मई 2025
श्रेणीभारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड भर्ती 2025

BPNL Recruitment 2025 Last Date

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड भर्ती 2025 ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किए गए अधिसूचना के अनुसार 12,981 पदों पर भर्ती को करने के पीछे एक अहम कारण है जिसमे निगम द्वारा राज्य के सभी क्षेत्रो में जिला, ब्लॉक/ तहसील, ग्राम पंचायत स्तर पर पशु सेवा केंद्र खोले जाएंगे इस भर्ती के आवेदन 26 अप्रैल से शुरू हो चुके है और 11 मई तक सभी इच्छुक और कर्मठ उम्मीदवार अपना आवेदन कर सकते है |

आवेदन शुरू होने की तारीख 26 April 2025
आवेदन करने की अंतिम तारीख 11 May 2025

BPNL Recruitment 2025 Age Limit

BPNL Recruitment 2025 Notification In hindi: बीपीएनएल नई भर्ती के लिए सभी पदों के लिए अलग अलग आयु सीमा निर्धारित की गई जिसमे मुख्य परियोजना अधिकारी पद के 40 वर्ष के लेकर 65 वर्ष के महिला और पुरुष आवेदन कर सकते है और उसी के साथ जिला विस्तार अधिकारी पद के योग्य अभ्यर्थी 25 से 40 वर्ष, तहसील विकास अधिकारी पद के लिए 21 से 40 वर्ष की आयु सीमा और पंचायत पशु सेवक के लिए निकाले गये पदों के लिए 18 से 40 वर्ष के ही उमीदवार ही योग्य है.

पद का नामआयु सीमा
मुख्य परियोजना अधिकारी40 से 65 वर्ष
जिला विस्तार अधिकारी25 से 40 वर्ष
तहसील विकास अधिकारी21 से 40 वर्ष
पंचायत पशु सेवक18 से 40 वर्ष

Application Fee

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड भर्ती 2025 के लिए जिस प्रकार आयु सीमा अलग अलग वैसे ही आवेदन शुल्क भी अलग अलग रखा गया है जो कुछ इस प्रकार से-

पद का नामआवेदन शुल्क (रुपये में)भुगतान माध्यम
मुख्य परियोजना अधिकारी1534ऑनलाइन
जिला विस्तार अधिकारी1180ऑनलाइन
तहसील विकास अधिकारी944ऑनलाइन
पंचायत पशु सेवक708ऑनलाइन

Bhartiya Pashupalan Nigam Limited में सैलरी कितनी है?

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड (BPNL) के लिए वेतन की बात करें तो वेतन पद और अनुभव के अनुसार अलग अलग है शुरुआत में Bhartiya Pashupalan Nigam Limited भर्ती के लिए ₹28,500 से ₹75,000 मिल सकते है इस भर्ती में अलग अलग पद निश्चित किए गए है और जिस प्रकार से पद अलग-अलग है उसी प्रकार सैलरी भी अलग-अलग है-

पद का नाममासिक वेतन
निवेश अधिकारी₹38,200
निवेश सहायक₹30,500
परिचालन सहायक₹20,000

BPNL Recruitment 2025 Educational Qualification

BPNL नई भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आवेदनकर्ता की शेक्षणिक योग्यता भी पूरी होनी चाहिए जैसे मुख्य परियोजना अधिकारी पद के लिए अभ्यर्थियों के पास स्नातकोत्तर डिग्री होनी चाहिए और जिला विस्तार अधिकारी पद के लिए स्नातक डिग्री आवश्यक है तहसील विकास अधिकारी पद के लिए उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए, जबकि पंचायत पशु सेवक पद के लिए 10वीं पास होना जरूरी है

पद का नामशैक्षणिक योग्यता
मुख्य परियोजना अधिकारीस्नातकोत्तर डिग्री (MVSc, MBA, CS, CA, M.Tech, M.Sc)
जिला विस्तार अधिकारीस्नातक डिग्री
तहसील विकास अधिकारी12वीं कक्षा उत्तीर्ण
पंचायत पशु सेवक10वीं कक्षा उत्तीर्ण

बीपीएनएल नई भर्ती 2025 के लिए पदों का विवरण

इसमें मुख्य परियोजना अधिकारी के लिए 44 पदों पर, जिला विस्तार अधिकारी के लिए 440 पदों, तहसील विकास अधिकारी के लिए 2121 और पंचायत पशु सेवक के लिए 10376 पदों पर भर्ती निकाली गई है इस भर्ती के लिए आप अपनी शेक्षणिक योग्यता और पदों की संख्या के अनुसार आवेदन कर सकते है यहाँ हमने आपके लिए अलग अलग राज्य के हिसाब से सभी पदों का विवरण दिया है:-

राज्यमुख्य परियोजना अधिकारी (CPO)जिला विस्तार अधिकारी (DEO)तहसील विकास अधिकारी (TDO)पंचायत पशु सेवक (PPS)
उत्तर प्रदेश7703501750
मध्य प्रदेश5502501250
राजस्थान4402001000
छत्तीसगढ़330150750
बिहार330150750
झारखंड220100500
ओडिशा330114490
हरियाणा22093465
पंजाब22097485
गुजरात330150750
महाराष्ट्र330150750
हिमाचल प्रदेश11050250
उत्तराखंड11050250
कर्नाटक330122535
आंध्र प्रदेश22095401

पूरी जानकारी के लिए BPNL Recruitment 2025 ऑफिसियल वेबसाइट पर देखें !

BPNL New Recruitment 2025 – Selection Process

New Recruitment 2025 भर्ती के लिए सिलेक्शन प्रोसेस दो चरणों में पूरा होगा सबसे पहले उमीदवारों द्वारा लास्ट डेट तक फॉर्म भरे जायेंगे और उसके बाद स्टूडेंट्स की पूरी जानकारी की जाँच होगी और फिर ऑनलाइन एग्जाम के लिए तारीख निकाली जाएगी इस तारीख को स्टूडेंट्स की रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर बेजी जाएगी और फिर परीक्षा होने के बाद BPNL Recruitment 2025 का रिजल्ट जारी किया जाएगा और रिजल्ट के आधार पर सभी अलग अलग पदों के लिए स्टूडेंट्स को चयनित किया जाएगा और उनको इंटरव्यूज के लिए बुलाया जाएगा ये दोनों परीक्षाएं 50 -50 अंक की होंगी और जो छात्र इंटरव्यूज में सेलेक्ट होंगे उनको जोइनिंग दी जाएगी.

Exam Pattern Detailsविवरण
Total Marks50
Number of Questions50
Time Limit30 minutes
Marking Scheme1 mark per correct answer
Negative MarkingNo negative marking

BPNL Vacancy 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा और इसका आवेदन शुल्क भी ऑनलाइन ही भरना होगा और इसके साथ आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे जो निचे दिए गए है:-

  • सबसे पहले आपको भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड  की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • उसके बाद निगम द्वारा जारी किये गए नोटिफिकेशन को सही से पढ़े |
  • इसके बाद होमपेज पर ही आपको अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करना है |
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा उस फॉर्म को सही तरीके से भरें और अपनी पूरी जानकारी को चेक करें और आवेदन फॉर्म को भरें |
  • अपने सभी दस्तावेज जैसे पासपोर्ट साइज़ फोटो और अपने सिग्नेचर स्कैन को अपलोड करें |
  • अपना निचे दिए गये सबमिट बटन पर क्लिक करें और अपने फॉर्म की कॉपी जरुर निकाले ताकि भविष्य म काम आ सके |

BPNL की आधिकारिक वेबसाइट और फ़ोटो

Bhartiya Pashupalan Nigam Limited Vacancy 2025 के लिए सभी अभ्यर्थी को ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होता है तो उसका लिंक और वेबसाइट के होम पेज का फोटो निचे है-

Bhartiya Pashupalan Nigam Limited की ऑफिसियल वेबसाइट लिंक यहाँ है

Bhartiya Pashupalan Nigam Limited Vacancy 2025
Bhartiya Pashupalan Nigam Limited Vacancy 2025

BPNL Recruitment 2025 Important Links

जानकारीविवरण
BPNL भर्ती प्रारंभ तिथि26 अप्रैल 2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि11 मई 2025
ऑनलाइन आवेदन करेंClick Here
आधिकारिक अधिसूचनाClick Here
आधिकारिक वेबसाइटClick Here
सभी नवीनतम नौकरियों की जांच करेंRojgar Zone

1 thought on “Bhartiya Pashupalan Nigam Limited Vacancy 2025 – Apply Online, Salary, Full/Part Time Jobs”

Leave a Comment