CISF Constable Tradesman Bharti 2025: 10वीं पास के लिए 1161 पदों पर बंपर भर्ती, ₹69,100 तक सैलरी!

CISF Constable Tradesmen Recruitment 10वीं पास युवा के लिए CISF मे कॉन्स्टेबल ट्रैड्समैन के पद पर सरकारी नौकरी करना चाहते है तो ट्रेड्समैन पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है और इस नोटिफिकेशन के अनुसार केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने 2025 में ट्रेड्समैन पदों पर बंपर भर्ती का ऐलान किया है।

CISF ट्रेड्समैन भर्ती 2025 के काफी ट्रेड्स (जैसे कुक, मोची, दर्जी, नाई, धोबी, सफाईवाला, पेंटर, बढ़ई, इलेक्ट्रिशियन, माली, वेल्डर, चार्ज मैकेनिक, मोटर पंप अटेंडेंट) के लिए कुल 1,161 पदों पर भर्ती निकाली गई है ।इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 मार्च 2025 से शुरू होकर 3 अप्रैल 2025 तक चलेगी। तो आज की इस पोस्ट में हम आवेदन कैसे करें, अंतिम तारीख क्या है?, योग्यता, आयुसीमा और क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए इन सभी पर चर्चा करेंगे तो अगर आप भी आवेदन करना चाहते है तो अंत तक बने रहे |

CISF मे कॉन्स्टेबल ट्रैड्समैन भर्ती के लिए मुख्य जानकारी

विवरणडिटेल्स
संस्था का नाम केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF)
पद का नाम कॉन्स्टेबल
कुल पद1,161
योग्यता10वीं पास / ITI
आयु सीमा18 से 23 वर्ष
वेतनमान21,700 – 69,100/- के बिच रहेगा
आवेदन मोडonline…
Official website https://cisfrectt.cisf.gov.in

CISF Bharti 2025 की महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि : फरवरी 2025
  • ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि: 5 मार्च 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 3 अप्रैल 2025
  • परीक्षा तिथि: घोषित की जाएगी
  • रिजल्ट जारी होने की तिथि: घोषित की जाएगी

CISF Tradesman Recruitment 2025: कौन-कौन से पद हैं शामिल?

पद का नामपुरुष पदमहिला पदकुल पद
कुक40049493
मोची719
दर्जी19223
नाई16319199
धोबी21226262
सफाईवाला1230152
पेंटर202
बढ़ई707
इलेक्ट्रिशियन404
माली404
वेल्डर101
चार्ज मैकेनिक101
मोटर पंप अटेंडेंट202
कुल9451161161

CISF Constable के लिए योग्यता और आयु सीमा

CISF Constable भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से 10 वीं कक्षा उतीर्ण होनी चाहिए और उसी के साथ साथ आपको इलेक्ट्रिशियन पदों पर भर्ती के लिए ITI का प्रमाण पत्र होना आवश्यक है |
ट्रेड्समैन भर्ती 2025 के लिए कुछ आयु सीमा निश्चित की है अगर आपकी उम्र उससे कम या ज्यादा है तो आवेदन नही कर सकते है चलिए उन आंकड़ों को देखते है जिसके अनुसार आप फ्रॉम भर सकते है :-

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 23 वर्ष (1 अगस्त 2025 तक)
  • आयु में छूट: SC/ST के लिए 5 वर्ष और OBC के लिए 3 वर्ष की गयी है |

CISF Tradesman Selection Process: जानिए पूरी प्रक्रिया

CISF ट्रेड्समैन भर्ती 2025 सिलेक्शन प्रोसेस 5 स्टेप में होगा और जो की निम्न है:

1.फिजिकल टेस्ट (Physical Efficiency Test)

फिजिकल टेस्ट को पूरा करने के लिए आपको इसमें दौड़ करनी होगी और उसको भी लिमिटेड टाइम में पूरी करनी होगी | इसमें पुरुषो और महिलाओं के लिए अलग अलग टेस्ट रखे गए है | सबसे पहले पुरुषों को 6 मिनट 30 सेकंड में 1.6 किमी की दुरी तय करनी होगी | और महिलाओं को 4 मिनट में 800 मीटर की दुरी तय करनी होगी |

2.फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (Physical Standard Test)

इस टेस्ट में आपको आपकी हाइट और छाती के साइज़ को मेजर किया जायेगा और इसके लिए आपको कुछ क्राइटेरिया दिया जायेगा अगर आप उस क्राइटेरिया में नही है तो आप इस पोस्ट में सेलेक्ट नही हो सकते है | CISF ट्रेड्समैन भर्ती 2025 के लिए पुरुष की ऊंचाई 170 सेमी और महिला की 157 सेमी होनी जरूरी है और उसी के साथ साथ पुरुषों के लिए छाती का 80 सेमी (5 सेमी फुलाव के साथ) होना भी जरूरी है |

3.डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और ट्रेड टेस्ट

इसमें स्टूडेंट के Document Verification होंगे तो जब भी आपको डॉक्यूमेंट के लिए बुलाया जाये तो आप अपने ओरिजिनल डॉक्यूमेंट साथ लेकर जाएँ |

4.लिखित परीक्षा (Written Exam

ट्रेड्समैन भर्ती 2025 में भर्ती के लिए आपसे OMR शीट पर या ऑनलाइन एग्जाम भी हो सकता है पूरी जानकारी के लिए हमेशा ऑफिसियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें |

5.मेडिकल जांच (Medical Examination)

यह लास्ट प्रोसेस है इसमें आपकी मेडिकल चेकअप होगा और उसके बाद जोइनिग ले सकते है |

CISF Constable Tradesman का वेतन और सुविधाएं

कांस्टेबल ट्रेड्समैन पद के लिए चुने गये उम्मीदवारों को वेतन स्तर 3 के तहत वेतन दिया जाएगा ओरे इसके तहत 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये तक होगा। इस वेतन के अलावा कांस्टेबल ट्रेड्समैन पद के लिए चुने गये उम्मीदवारों को मकान किराया भत्ता , महंगाई भत्ता, चिकित्सा भत्ता, परिवहन भत्ता, पेंशन और ग्रेच्युटी जैसे विभिन्न भत्ते और भी शामिल हैं।

आवेदन शुल्क और छूट की जानकारी

CISF कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के लिए ₹100 है, जबकि एससी, एसटी और ईएसएम उम्मीदवारों को कोई भी शुल्क नही देना है|

CISF Constable Tradesman 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

CISF कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले CISF की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ उसके बाद अगर आप आवेदन करना चाहते है तो आपको वेबसाइट पर लोगिन करना होगा, आप अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए लॉगइन करें। अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा उसे पूरा भरें उसके बाद आपसे कुछ डॉक्यूमेंट मांगे जायंगे उनको सही भरें | उसके बाद अंत में आपसे आवेदन शुल्क माँगा जायेगा और आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

फॉर्म लिंक- CISF Tradesman Recruitment 2025 Apply Online Link

फ्रॉम में लगने वाले डॉक्यूमेंट

  • 10वीं की मार्कशीट और प्रमाण पत्र |
  • आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र |
  • जाति प्रमाण पत्र |
  • ITI प्रमाण पत्र |
  • पासपोर्ट साइज फोटो |

यदि आप 10वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो इस भर्ती के लिए आवेदन जरूर करें |

1 thought on “CISF Constable Tradesman Bharti 2025: 10वीं पास के लिए 1161 पदों पर बंपर भर्ती, ₹69,100 तक सैलरी!”

Leave a Comment