Up board 10th result digilocker: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं में शामिल हुए 54 लाख से अधिक छात्र अब UP Board Result 2025 का इंतज़ार हुआ खत्म। छात्र अपना रिजल्ट upmsp.edu.in, upresults.nic.in या results.upmsp.edu.in पर जाकर देख सकते है | उसी के साथ कक्षा 10 के परिणाम DigiLocker पर भी उपलब्ध है.
UP Board 2025 Result कैसे देखें
- ऑफिसियल वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in, या results.upmsp.edu.in पर जाना होगा |
- होम पेज पर “Exam Result” ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें
- होम पेज पर आने के बाद अब आपके सामने “UP Board 10th/12th Result 2025” ऑप्शन आएगा फिर से जिस क्लास का रिजल्ट देखना चाहते है उस पर क्लीक करें |
- अब अपना स्कूल कोड और रोल नंबर डालें |
- डिटेल भरने के बाद आपको” view रिजल्ट” पर क्लिक करना होगा और आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा |
Digilocker up board result 2025 check
Up board 10th result digilocker: यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी होने के बाद सभी upmsp.edu.in एवं डिजिलॉकर result.digilocker.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकते है आज पहली बार होगा की UP Board 2025 Result “Digilocker” पर भी उपलब्ध होगा इसके जरियिए रिजल्ट देखने के लिए –
सबसे पहले आपको “Digilocker“की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ और उसके बाद अगर आप नये है तो इस पर अकाउंट बनाएं उसके बाद अपने आधार कार्ड से लिंक करें और स्कूल क्रेडेंशियल का यूज करते हुए अपने अकाउंट को लॉग इन करें लॉग इन करने के बाद ”जारी किये दस्तावेज” पर सेक्शन में जाकर “UP Board Class 10th Result 2025” ढूँढना होगा और उसके बाद उस पर जैसे ही आप क्लिक करते है आपका रिजल्ट आपके सामने होगा |
Up board result 2025 link
Up board result 2025 digilocker check: यूपी बोर्ड क्लास 10th और 12th का रिजल्ट 2025 का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ उसके बाद “Exam Result” एक ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करें उसके बाद आपके सामने “UP Board 10th/12th Result 2025” बटन आयेगा उसको खोलने के बाद जिस क्लास का रिजल्ट देखना है उस पर क्लिक करें अब अपना अब अपना स्कूल कोड और रोल नंबर डालें और अब सबमिट करें और पाना रिजल्ट देखें.

25 अप्रैल 12:30 बजे आएगा |
ये रिजल्ट UPMSP की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in एवं डिजिलॉकर की ऑफिशियल वेबसाइट result.digilocker.gov.in उपलब्ध हो जाएगा
Website पर जाकर Roll Number डालकर सीधे रिजल्ट देखा जा सकता है।