Rajasthan Pashu Paricharak Cut Off 2025: डाउनलोड करें CUT OFF, मेरिट लिस्ट PDF

Rajasthan Pashu Paricharak Cut Off 2025: दोस्तों जिन स्टूडेंट्स राजस्थान पशु परिचर भर्ती 2025 परीक्षा दी थी उन सभी को रिजल्ट साथ साथ कट ऑफ भी देखना चाहते है | राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा राजस्थान पशु परिचर भर्ती परीक्षा 1, 2 और 3 दिसंबर 2024 को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में 10,52,566 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी |अब इंतजार की घड़ी अब खत्म हो चुकी है, क्यूंकि RSMSSB के अध्यक्ष आलोक राज ने हाल ही में रिजल्ट जारी करने की तारीख का ऐलान कर दिया है। उन्होंने बताया कि पशु परिचर भर्ती परीक्षा 2025 का रिजल्ट 3 अप्रैल 2025 को घोषित किया जाएगा।

जिन स्टूडेंट्स ने यह एग्जाम दिया था, वे अब अपने रिजल्ट, कटऑफ मार्क्स, मेरिट लिस्ट से जुडी सभी जानकारी लेना चाहते है तो इस पोस्ट के अंत तक बने रहे |

Rajasthan Pashu Parichar Result 2025 Overview

कट-ऑफ अंक क्या हैं?

कट-ऑफ अंक वे न्यूनतम अंक होते हैं जो किसी स्टूडेंट्स को परीक्षा में पास होने के लिए चाहिए होते हैं। इन अंको को काफी फेक्टर प्रभावित करते है , जैसे परीक्षा का कठिनाई स्तर, कुल स्टूडेंट्स की संख्या और उपलब्ध पदों की संख्या। अगर परीक्षा आसान होती है और ज्यादा लोग अच्छे अंक लाते हैं, तो कट-ऑफ बढ़ सकती है, लेकिन अगर पेपर मुस्किल होता है, तो कट-ऑफ कम हो सकती है। इसी तरह, अगर भर्तियाँ कम होती हैं और उम्मीदवार ज्यादा होते हैं, तो कट-ऑफ ज्यादा रहने की संभावना होती है। यानी, कट-ऑफ वह सीमा होती है जिसके ऊपर अंक लाने वाले उम्मीदवार ही अगले स्टेप्स के लिए चूस किए जाते हैं।

Pashu Parichar Cut Off 2024

परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को कम से कम कट-ऑफ अंक लेने होते है। कट-ऑफ अंक श्रेणी (Category) और लिंग (Male/Female) के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं। नीचे संभावित कट-ऑफ अंकों की सूची दी गई है:

CategoryMale CandidateFemale Candidate
Gen124-129117-121
OBC119-125115119
ST100-10895-100
SC110-115105-110
EWS115-120105-112

Rajasthan Pashu Paricharak Expected Cut Off

कैटेगरीराजस्थान पशु परिचारक अपेक्षित कटऑफ
Gen76-81%
OBC66-74%
SC59-63%
ST53-55%
EWS66-76%

राजस्थान पशु परिचर भर्ती 2025 रिजल्ट कब आएगा

Rajasthan Pashu Parichar Result 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने घोषणा की है कि पशु परिचर भर्ती परीक्षा 2025 का रिजल्ट 3 अप्रैल 2025 को जारी होगा। जिन विधार्थियों ने परीक्षा दी थी, वे अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट या SSO पोर्टल पर जाकर देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए आपको अपना रोल नंबर भरना होगा, और आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। जैसे ही रिजल्ट जारी होगा, इसका डायरेक्ट लिंक भी आपको मिल जाएगा।

राजस्थान पशु परिचर 2025 कट-ऑफ कैसे डाउनलोड करें?

RSMSSB ने पशु परिचर भर्ती 2025 की कट-ऑफ सूची जारी करेगा। यदि आपने भी एग्जाम दिया था और कट-ऑफ लिस्ट डाउनलोड करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

सर्वप्रथम राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएँ |

  • वेबसाइट के होमपेज पर “Results” सेक्शन पर क्लिक करें।
  • यहां आपको “Pashu Parichar Bharti 2025 Cut-Off Marks” के नाम से एक लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद, कट-ऑफ सूची PDF फॉर्मेट में खुलेगी।
  • अपनी Category के अनुसार कट-ऑफ देखें |
  • PDF सेव करें |

राजस्थान पशु परिचर 2025 कट-ऑफ से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ’s)

Q.राजस्थान पशु परिचर भर्ती 2025 की कट-ऑफ कब जारी होगी?

कट-ऑफ परीक्षा के परिणाम जारी होने के बाद RSMSSB द्वारा घोषित की जाएगी। अनुमानित तौर पर यह परीक्षा के 1-2 महीने बाद जारी हो सकती है।

Q.कट-ऑफ अंक कैसे तैयार किए जाते हैं?

मुश्किल पेपर-कम कट-ऑफ, आसान पेपर-ज्यादा कट-ऑफ
ज्यादा प्रतियोगिता-ऊंची कट-ऑफ
कम पद-कट-ऑफ बढ़ सकती है

Q.क्या कट-ऑफ सभी कैटेगरी के लिए अलग-अलग होती है?

हां, कट-ऑफ अंक सभी कैटेगरी के लिए अलग-अलग होती है |

Q.मैं राजस्थान पशु परिचर भर्ती 2025 की कट-ऑफ कहां देख सकता हूं?

आप कट-ऑफ लिस्ट RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं।

Q.क्या कट-ऑफ हर साल बदलती है?

हां, कट-ऑफ हर साल बदलती है |

Leave a Comment