Rajasthan Jail Prahari Answer Key 2025 PDF | Shift Wise उत्तर कुंजी

Rajasthan Jail Prahari Answer Key 2025 राजस्थान जेल प्रहरी के लिए ऑनलाइन आवेदन 24 दिसंबर से लेकर 22 जनवरी 2025 तक भरवाये गए थे | इसमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 759 पद और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 44 पद रखे गए हैं यानि 803 कुल पद है इसके बाद राजस्थान जेल प्रहरी परीक्षा 12 अप्रैल 2025 को दो परियों में आयोजित की गई थी पहली पारी है सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक थी, और दूसरी पारी दोपहर 03 बजे से शाम 05 बजे तक थी जो अभी समाप्त हो चुकी है |

राजस्थान जेल प्रहरी परीक्षा देने के बाद अभ्यर्थी इसकी ऑफिशल Answer Key का इंतजार कर रहे हैं जो की कुछ ही दिन में ऑफिसियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी | और आपकी सभी की सुविधा के लिए हमने आंसर की उपलब्द करवा दी गई है | तो अगर आप भी Answer Key देखना चाहते है तो पोस्ट के अंत तक बने रहे रहे और अपनी आशंका दूर करें |

Rajasthan Jail Prahari का विवरण

टॉपिक विवरण
पद का नामजेल प्रहरी
पद 803
परीक्षा तिथि12 अप्रैल 2025
चयन प्रक्रियाWritten Test ,Physical Efficiency Test
Official Websiterssb.rajasthan.gov.in

RSSB राजस्थान जेल प्रहरी उत्तर कुंजी 2025 (पारी-1)

राजस्थान जेल प्रहरी 2025 की पहली पारी की परीक्षा समाप्त हो चुकी है और इसके लिए ऑफिसियल वेबसाइट अपर आंसर की कुछ दिन बाद अपलोड की जाएगी परन्तु रोजगार जोन की टीम ने अपनी सभी पाठकों के लिए अनौपचारिक राजस्थान जेल प्रहरी उत्तर कुंजी 2025 तैयार की है ताकि जिन जिन स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए है वो अपने अनुमानित अंको का अंदाजा लगा सके |

आप नीचे दिए गये लिंक से उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं
राजस्थान जेल प्रहरी उत्तर कुंजी 2025 (पारी-1)

RSMSSB राजस्थान जेल प्रहरी उत्तर कुंजी 2025 (पारी-2)

राजस्थान जेल प्रहरी परीक्षा 2025 की दूसरी पारी की भी परीक्षा ख़त्म हो चुकी है जिसका समय दोपहर 03 बजे से शाम 05 बजे तक था और अब काफी स्टूडेंट्स आंसर की की तलाश में ताकि अपने द्वारा किये प्रश्नों की जाँच कर सके और अपने द्वारा सही किये गये उत्तरों की सहायता से अनुमानित अंक बना सके |

आप नीचे दिए गये लिंक से उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं
राजस्थान जेल प्रहरी उत्तर कुंजी 2025 (पारी-2)

राजस्थान जेल प्रहरी उत्तर कुंजी 2025 डाउनलोड कैसे करें?

राजस्थान जेल प्रहरी उत्तर कुंजी 2025 डाउनलोड करने के लिए आप निचे दिए गये कुछ स्टेप को फोलो कर सकते है और आसानी से राजस्थान जेल प्रहरी उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते है:-

  • सबसे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ |
  • उसके बाद आपको होम पेज पर ही Recruitment Section दिखेगा उस पर क्लिक करें |
  • उसमे Rajasthan Jail Prahari Answer Key 2025 को खोजे और उस पर क्लिक करें |
  • क्लिक करते ही आपको उत्तर कुंजी पीडीऍफ़ के रूप में दिखाई देगी |
  • अब आप अपने आंसर को चेक कर सकते है और आगे कभी जरूरत पढ़े तो उसके लिए इसको डाउनलोड भी कर सकते है
  • इसे कोई सेफ फोल्डर में रख सकते है |

राजस्थान जेल प्रहरी परीक्षा 2025 – मार्किंग स्कीम

राजस्थान जेल प्रहरी परीक्षा 2025 में टोटल 100 प्रश्न पूछे गये थे और हर प्रश्न 4 अंक का था | एक प्रश्न सही होने अपर स्टूडेंट को चार अंक दिए जायेंगे | जबकि हर एक गलत उत्तर के लिए एक अंक काट लिया जायेगा | परीक्षा में उत्तर देने के लिए आपके पास 5 आप्शन होंगे A,B,C,D और E इसमें से आपको सही उत्तर पर क्लिक करना होगा | अगर कोई अभ्यर्थी किसी भी प्रश्न को छोड़ना चाहता है तो उसको E वाले ऑप्शन पर मार्क करना होगा | अगर आपने कोई भी गोला नहीं भरा, तो उस प्रश्न के लिए रूल के हिसाब से 1/3 अंक काट लिए जाएंगे।

Q.राजस्थान जेल प्रहरी उत्तर कुंजी 2025 कब जारी होगी?

कुछ दिन बाद RSMSSB की वेबसाइट पर जारी की जाएगी

Q.क्या उत्तर कुंजी से अपने अंक का अंदाजा लगा सकते हैं?

हाँ लगा सकते है |

Q. राजस्थान जेल प्रहरी की परीक्षा कितनी पारी में हुई थी?

यह परीक्षा दो परियों में हुई थी-
1.पहली पारी: सुबह 10 बजे से 12 बजे तक
2.दूसरी पारी: दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक

Q. राजस्थान जेल प्रहरी परीक्षा में कुल कितने प्रश्न थे?

परीक्षा में कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न थे, जो कुल 400 अंकों के थे।