Rajasthan Patwari Syllabus & Exam Pattern 2025: चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी

Rajasthan patwari syllabus & exam pattern 2025 pdf: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है और ये नोटिफिकेशन मेजर जनरल आलोक राज ने अपने ट्विट के जरिए जारी किया है और इसके अनुसार अब पटवारी भर्ती के लिए पदों की संख्या बढ़ा कर 3727 कर दी गई. इसके आलावा, Rajasthan patwari 2025 Exam 11मई को नही होंगे |

अब परीक्षा की तारीख बढ़ा कर अगस्त या सितम्बर में कर दी गई है | इसलिए, आवेदन पोर्टल भी दुबारा से खोला जाएगा और जिन स्टूडेंट्स ने अभी तक आवेदन नही दिया है या आवेदन करने में चुक गये थे ये मौका उनके लिए, वे अब Patwari 2025 के लिए फिर से आवेदन कर सकते है अगर आप भी आवेदन करना चाहते है और इस परीक्षा के तैयारी करना चाहते है तो आज की इस पोस्ट में हम आपको Rajasthan patwari syllabus & exam pattern 2025 और चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी देंगे तो अंत तक इस पोस्ट को पढ़े.

विवरणजानकारी
भर्ती संगठनराजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड, जयपुर (RSMSSB)
पोस्ट नामपटवारी
रिक्तियांपहले 2020 अब बढ़ाकर 3727
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
आवेदन तिथिसंभावित-मई 2025
वेतनरु. 20,800/-
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया
नौकरी का स्थानराजस्थान
आधिकारिक वेबसाइटhttps://rsmssb.rajasthan.gov.in/

राजस्थान पटवारी चयन प्रक्रिया 2025

Rajasthan Patwari Recruitment 2025 भर्ती एक बहु-चरणीय भर्ती प्रकिया है जिसमे आवेदन करने के लिए कुछ स्टेप्स फ़ॉलो करने होंगे जो निम्न है:

1. लिखित परीक्षा: राजस्थान पटवारी चयन प्रक्रिया का नये सबसे पहला चरण है इमे उम्मीदवार से लिखित परीक्षा ली जाएगी यानी पेन और पेपर की परीक्षा |

2. Document Verfication: चयन प्रक्रिया के दुसरे स्टेप में उन उम्मीदवारों को बुलाया जाता है जिन्होंने लिखित परीक्षा को उतीर्ण किया होता है इस चरण में स्टूडेंट्स से उसके सभी आवश्यक दस्ताबेज लिए जाते है जैसे शैक्षिक प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण और अन्य आवश्यक दस्तावेज़ |

3. अंतिम मेरिट सूची: इस चरण में उम्मीदवार के लिखित प्रदर्शन के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी की जाती है |

राजस्थान में पटवारी परीक्षा 2025 का पैटर्न क्या है?

Rajasthan Patwari Syllabus PDF: किसी भी परीक्षा में आवेदन करने की बाद सबसे जरूरी काम है परीक्षा का पेटर्न देखना क्या है और राजस्थान पटवारी परीक्षा 2025 के पेटर्न की बात करें तो इसमें 150 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होंगे और कुल 300 अंक होंगे सभी उम्मीदवार के पास इस परीक्षा को पास करने के लिए 3 घंटे का समय होगा तो राजस्थान में पटवारी परीक्षा 2025 का पैटर्न निचे दिया गया है:-

विषयप्रश्नों की संख्याकुल मार्कअवधि
सामान्य विज्ञान; भारत का इतिहास, राजनीति और भूगोल; सामान्य ज्ञान, समसामयिक मामले38763 घंटे
राजस्थान का भूगोल, इतिहास, संस्कृति और राजनीति3060
सामान्य अंग्रेजी और हिंदी2244
मानसिक योग्यता एवं तर्कशक्ति, बुनियादी संख्यात्मक दक्षता4590
बेसिक कंप्यूटर1530
कुल150300

राजस्थान पटवारी सिलेबस 2025

Rajasthan Patwari Syllabus PDF in Hindi:-

विषयउपविषय
सामान्य ज्ञानराजस्थान की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएँ
राजस्थान में प्रशासनिक व्यवस्था
प्रमुख व्यक्तित्व
महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल
राजस्थान के धार्मिक आंदोलन, संत और लोक देवता
राजस्थानी संस्कृति और विरासत, साहित्य
मेले, त्यौहार, लोक संगीत और लोक नृत्य
लोक कला, चित्रकला, हस्तशिल्प और वास्तुकला
स्वतंत्रता आंदोलन, जन जागृति और राजनीतिक एकीकरण
सामाजिक और सांस्कृतिक मुद्दे
विषयउपविषय
सामान्य हिंदीनीचे दिए गए शब्दों की संधि एवं शब्दों का संधि विच्छेद।
उपसर्ग एवं प्रत्यय-इनके संयोग से शब्द-संरचना तथा शब्दों से उपसर्ग एवं प्रत्यय को अलग करना, भिन्न पहचानना।
समग्र (सामाजिक) पद का विग्रह करना, समग्र (सामाजिक) पद का विग्रह करना।
शब्दयुग्मो का अर्थ भेद।
पर्यायवाची शब्द एवं विलोम शब्द।
शुद्ध शब्द- दिए गए गैजेट्स को शुद्ध करना।
वाक्यि शुद्धिकरण- वाक्यात्मक समवन्धी वाद्ययंत्रों का शुद्धिकरण।
एक उपयुक्त शब्द के लिए वाक्यांश.
पारिभाषिक शब्दावली- प्रशासन से सम्वन्धित अंग्रेजी शब्दों के समकक्ष हिंदी शब्द।
मुहावरे एवं लोकोत्तम
विषयउपविषय
सामान्य अंग्रेजीअदृश्य अंश की समझ।
सामान्य त्रुटियों का सुधार; सही उपयोग।
पर्यायवाची विपरीतार्थक
वाक्यांश और मुहावरे
विषयउपविषय
बेसिक कंप्यूटरकंप्यूटर की विशेषताएँ
कंप्यूटर संगठन, जिसमें RAM, ROM, फ़ाइल सिस्टम, इनपुट डिवाइस, कंप्यूटर सॉफ़्टवेयर, हार्डवेयर और सॉफ़्टवेयर के बीच संबंध शामिल हैं,
ऑपरेटिंग सिस्टम,
एमएस ऑफिस (वर्ड, एक्सेल/स्प्रेडशीट, पावरपॉइंट का अनुभव)
विषयउपविषय
मानसिक योग्यता एवं तर्क, बुनियादी संख्यात्मक दक्षताश्रृंखला/समानता बनाना
आकृति मैट्रिक्स प्रश्न, वर्गीकरण
वर्णमाला परीक्षण
गद्यांश एवं निष्कर्ष
रक्त सम्बन्धी.
कोडिंग-डिकोडिंग
दिशा बोध परीक्षण
बैठने की व्यवस्था
इनपुट आउटपुट
नंबर रैंकिंग और टाइम्स स्क्वायर
निर्णय करना
शब्दों की तार्किक व्यवस्था
लुप्त अक्षर/ संख्या डालना
गणितीय संक्रियाएँ, औसत, अनुपात
क्षेत्रफल एवं आयतन.
प्रतिशत
साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज.
एकात्मक विधि.
लाभ और हानि

1 thought on “Rajasthan Patwari Syllabus & Exam Pattern 2025: चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी”

Leave a Comment