REET Result 2025: बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन, अजमेर द्वारा REET परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा इस परीक्षा का आयोजन 27 फ़रवरी 2025 और 28 फरवरी 2025 को किया गया था ये एग्जाम तीन शिफ्ट में करवाया गया था REET Result 2025 ऑफिसियल वेबसाइट पर 08 मई 2025 को जारी होगा, हालांकि अभी तक कोई ऑफिसियल सुचना जारी नही हुई है जितने भी उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी उनकी निगाहें अभी इन्टरनेट और ऑफिसियल वेबसाइट पर है की कब REET Result 2025 जारी किया जाए आज की इस पोस्ट में हम जानेंगें की रिजल्ट जारी होने की संभावित तारीख और रिजल्ट चेक कैसे करना है.
रिट लेवल 1 और लेवल 2 की ऑफिसियल आंसर के 25 मार्च को जारी की गई थी आंसर के पर स्टूडेंट्स ने 2200 आपतियां दर्ज की है और ये आपतियां 25 मार्च से लेकर 31 मार्च के बिच दर्ज की गई थी अब इसके बाद REET RESULT 2025 जल्द ही 05मई को rajeduboard.rajasthan.gov.in और reet2024.co.in पर जारी कर दिया जायेगा स्टूडेंट्स अपने अपने देकर अपना रिजल्ट देख सकते है
REET Result Date 2025
घटना का नाम | तिथि |
---|---|
आवेदन शुरू होने की तिथि | 16 दिसंबर 2024 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 15 जनवरी 2025 |
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि | 20 फरवरी 2025 |
परीक्षा की तिथि (रीट) | 27 और 28 फरवरी 2025 |
आंसर की जारी होने की तिथि | 25 मार्च 2025 |
रिजल्ट जारी होने की तिथि | संभावित 08 मई 2025 |
REET Result 2025 कब और कहाँ जारी होगा?
reet level 2 result 2025:बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन, अजमेर REET 2025 08 मई 2025 को जारी करेगा अभी तक कोई ऑफिसियल सुचना जारी नही हुई है और इस रिजल्ट को डाउनलोड करने के लिए सभी स्टूडेंट्स को reet2024.co.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना होगा.
Result Kaise Dekhen?( How To Chek Reet Result 2025)
राजस्थान रीट रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें: Reet Result जारी होने के बाद सभी स्टूडेंट्स निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें और अपना रिजल्ट चेक करें:-
- सबसे पहले रिट की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ
- उसके बाद होमपेज पर REET Level 1 Result 2025 या REET Level 2 Result 2025 लिंक पर क्लिक करें
- इसके bad आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी जैसे रोल नंबर और उसके साथ कुछ और डिटेल्स
- सारी जानकारी को सही से भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें रो अब रीट रिजल्ट 2025 आपके सामने आ जाएगा
- अब रीट रिजल्ट 2025 चेक करने के बाद आप इसे डाउनलोड भी कर सकते है |
REET 2025 परीक्षा का महत्व
reet result 2025 level 1: सरकारी स्कूल में शिक्षक पद लेने के लिए सभी स्टूडेंट्स को REET परीक्षा देनी जरुरी होती है इसके बिना कोई भी स्टूडेंट्स शिक्षक नही लग सकता है इसकी परीक्षा देने के बाद और उसका रिजल्ट आने के बाद सभी पास हुए छात्रों को सर्टिफिकेट दिया जाता है जिससे वो किसी स्कूल में जोइनिंग कर सके |
REET Result 2025 Latest News
reet result 2025 kab aayega:रिट परीक्षा भर्ती के ऑनलाइन आवेदन 16 दिसंबर से लेकर 15 जनवरी 2025 तक किए गये थे और उसके बाद 27 फरवरी और 28 फरवरी को दो परियों में इसकी परीक्षा हुई थी इस परीक्षा के कुछ दिन बाद 25 मार्च 2025को ही इसकी ऑफिसियल आंसर की जारी कर दी गई थी जिस आंसर की पर 31 मार्च तक स्टूडेंट्स ने ऑनलाइन आपत्तियां दर्ज की थी और इस ऑनलाइन आपत्तियां दर्ज करने के लिए प्रति प्रश्न ₹300 लिए गये थे.
अब इन आपत्तियां के दर्ज होने की बाद अब राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन REET Result जारी करेगा हालाँकि अभी तक कोई ऑफिसियल तारीख जारी नही हुई है पर 08 मई 2025 जारी होने की आंशका है |
REET 2025 कट-ऑफ मार्क्स और मेरिट लिस्ट
श्रेणी | कट-ऑफ मार्क्स (%) |
---|---|
General | 60% |
SC | 36% |
ST | 36% |
OBC | 54% |
Disclaimer: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की एक मन्यता प्राप्त परीक्षा है और इसका रिजल्ट भी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा तो अन्य किसी माध्यम से प्राप्त जानकारी और लिंक पर विश्वास ना करें और रिजल्ट देखने के लिए हमेशा ऑफिसियल वेबसाइट ही देखें .