SSC GD 2025 Vacancy Update: 53,690 Posts Confirmed – Gender और Category-Wise Vacancy Details

SSC GD Latest Vacancy PDF: SSC GD 2025 वेकेंसी को बढ़ा दी गयी है और इसे बढ़ाकर 53,690कर दी गई है जो अभ्यर्थी SSC GD 2025 के लिए आवेदन करना चाहते है उनके के लिए एक बेहतर मौका है आवेदन करने का, आज की इस पोस्ट में हम gender और category-wise vacancy distribution के साथ साथ state-wise vacancy details भी देखेंगे. और उसके साथ हम आपको SSC GD 2025 की official vacancy PDF डाउनलोड करने के लिए लिंक देंगे.

Gender और Category-Wise Vacancy Details

SSC GD 2025 Notification: Staff Selection Commission ने अभी हाल ही में इसकी पोस्ट को बढ़ा कर 53,690 कर दिया है लिंग के हिसाब से देखें तो पुरुष के लिए SSC GD 2025 के लिए 48,320 और वहीं महिलाओं के लिए 5,370 पोस्ट रखी गई है | SSC GD state-wise vacancy 2025 PDF जरी कर दिया गया है और इसे आप ssc की ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है SSC GD Category-Wise Vacancy देखें तो SC के लिए पुरुषों के लिए 7056 पद और महिलाओं के लिए 799 पद , ST में पुरुष के 5355 और महिलाओं के लिए 597, OBC में पुरुष के लिए 10573 और महिलाओं के लिए 1155,EWS में पुरुष के 4767 और महिलाओं के लिए 528 और UR में पुरुष के 20569 और महिलाओं के लिए 2291 पद दिए गये है.

SSC GD Latest Vacancy PDF

Gender और Category-Wise Vacancy Details को अब टेबल की सहायता से समझते है:-

FORCE (MALE)
SC ST OBC EWS UR TOTAL
BSF2111155030271387580513880
CISF2209161633101477629814910
CRPF2050147530691379581413787
SSB1318821187385902
ITBP37637761029412912948
AR1592383051309181750
SSF2010361353132
NCB0150511
TOTAL705653551057347672056948320
(FEMALE) G.TOTAL
SC ST OBC EWS UR TOTAL
3862775372461045249116371
243176361169712166116571
87551255824757214359
000000902
7268106482265203468
1121226551151865
000000132
004161122
79959711555282291537053690
SSC GD Vacancy Button SSC GD Revised Vacancy 2025 PDF

SSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर रिजल्ट कैसे चेक करें

SSC GD Vacancy Update Notification 2025: सबसे पहले SSC GD की ऑफिसियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं उसके बाद “RESULT” तब पर क्लिक करें उसके बाद आपको “Constable-GD” पर क्लिक करना है उसमे से “Constable (GD) in CAPFs, SSF, and Rifleman (GD) in Assam Rifles Examination, 2025: List of Candidates Qualified for PET/PST” पर क्लिक करें PDF पर खुलने के बाद अपने कीबोर्ड पर Ctrl + F दबाएँ और उसके बाद सर्च बॉक्स में अपना रोल नंबर या नाम डालें और Enter दबाएं, सर्च करने के बाद अगर लिस्ट के आपका नाम होगा तो हाईलाइट हो जाएगा रिजल्ट मिलने के बाद PDF को डाउनलोड करें.

SSC GD 2025 FAQs
SSC GD 2025 – पूछे जाने वाले सवाल
❓ SSC GD 2025 में कुल कितनी वैकेंसी हैं?
SSC ने SSC GD 2025 के लिए कुल 53,690 वैकेंसी घोषित की हैं, जो पहले की तुलना में अधिक हैं।
📥 SSC GD 2025 Revised Vacancy PDF कहां से डाउनलोड करें?
आप SSC की ऑफिसियल वेबसाइट visit करके नई Revised Vacancy PDF डाउनलोड कर सकते हैं।
🚨 SSC GD 2025 में Force-wise कितनी वैकेंसी हैं?
BSF, CISF, CRPF, ITBP, SSB, AR सभी फोर्स में वैकेंसी हैं। Force-wise details के लिए यहां क्लिक करें
📊 SSC GD 2025 Category-wise वैकेंसी कितनी है?
SSC GD Category-Wise Vacancy देखें तो SC के लिए पुरुषों के लिए 7056 पद और महिलाओं के लिए 799 पद , ST में पुरुष के 5355 और महिलाओं के लिए 597, OBC में पुरुष के लिए 10573 और महिलाओं के लिए 1155,EWS में पुरुष के 4767 और महिलाओं के लिए 528 और UR में पुरुष के 20569 और महिलाओं के लिए 2291 पद दिए गये है.।
👩‍💼 SSC GD 2025 में महिला उम्मीदवारों के लिए कितनी पोस्ट हैं?
SSC GD 2025 में महिला उम्मीदवारों के लिए लगभग 5,370 वैकेंसी हैं।
🏃 SSC GD 2025 PET/PST कब होगा?
SSC GD 2025 PET/PST परीक्षा CBT के रिजल्ट के बाद आयोजित की जाएगी।
📅 SSC GD 2025 का रिजल्ट कब आएगा?
SSC GD 2025 का रिजल्ट मई या जून 2025 में जारी होने की संभावना है।
📝 SSC GD 2025 Answer Key कब आएगी?
SSC GD Answer Key परीक्षा के 7-10 दिन के अंदर SSC की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
📉 SSC GD 2025 Expected Cut Off क्या है?
General: 80–85 | OBC: 75–80 | SC/ST: 65–75 (राज्य और फोर्स अनुसार बदल सकता है)।
🧭 SSC GD 2025 Selection Process क्या है?
CBT → PET/PST → Medical Test → Final Merit List।

Leave a Comment