TMB Bank Recruitment 2025: तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक भर्ती 2025 – 124 पदों के लिए आवेदन शुरू

तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक ने SCSE II यानि सीनियर कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव के लिए १२४ पदों अपर भर्ती निकाली है और आप ग्रेजुएट है तो आपके लिए के सुनेहरा मौका है और इस फॉर्म को जरुर अप्लाई करें |

तो चलिए जानते है की फॉर्म कब भरे और कब इसकी अंतिम तारीख है और क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए

मुख्य जानकारी :

आवेदन कैसे करें?

  1. सबसे पहले TMB की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ | WEBSITE LINK :-www.tmbnet.in/tmb_careers

2. 2. Senior Customer Service Executive (SCSE)” भर्ती पर क्लिक करें।
3. 3. New Registration” पर जाकर नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालकर रजिस्ट्रेशन करें।

4. लॉगिन करके फ्रॉम भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
5. ऑनलाइन फीस का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।
6. फॉर्म भरने के बाद एक हार्ड कॉपी अपने पास रखे |

Selection Process :

Phase -1ऑनलाइन एग्जाम
Phase -2पर्सनल इंटरव्यू ( इंग्लिश में होगा )
merit listरिटेन एग्जाम और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर

महत्वपूर्ण तिथियाँ :

Form Apply Date 28 फरवरी 2025
Last Date16 मार्च 2025
Exam Date cooming soon….

जरूरी दस्तावेज :-

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • सिग्नेचर की स्कैन कॉपी
  • ग्रेजुएशन की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र

TMB SCSE II भर्ती 2025 – एग्जाम पैटर्न

परीक्षा का माध्यमइंग्लिश
परीक्षा स्तरIBPS स्टैंडर्ड
कुल प्रश्न100
अवधि90 मिनट
नेगेटिव मार्किंगनही

Subject-Wise Marks Distribution:

विषयप्रश्नों की संख्याअंक
Reasoning Ability2525
Quantitative Aptitude2525
English Language2525
General Awareness2525
कुल100100

तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक (TMB) में आपको वेतन कितना मिलेगा ?

सीनियर कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव (SCSE II) ने वेतन कि बात करें तो आपको इसमें ₹36,000 से लेकर ₹52,000 प्रति माह मिलेगा |

महत्वपूर्ण लिंक :

  1. ऑनलाइन आवेदन करें
    2. ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करें
    3. ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
    4 .टेलीग्राम चैनल जॉइन करें
    5. व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें

अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों और उन सथ्य्तों को जरुर शेयर करे जो अच्छी इंग्लिश बोल सके और जो बैंक में जॉब करना चाहते है |

Leave a Comment