UP Board Result 2025 Live Update: UPMSP ने जारी किया नोटिस, आज नहीं आएगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट – नई तारीख और समय जानें

यूपी बोर्ड जल्द ही UPMSP रिजल्ट जारी करेगा और ये रिजल्ट यूपी बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा ,बोर्ड ने 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 के बीच करवाई थी |

एग्जाम खत्म होते ही होली आ गई और स्टूडेंट्स ने होली को एन्जॉय किया है और जैसे ही होली निकली अब स्टूडेंट्स को रिजल्ट का इंतजार है | परीक्षा परिणाम सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर आयेगा अगर आप भी रिजल्ट डाउनलोड कैसे करें और वेबसाइट से जुडी हुई पूरी जानकारी जानना चाहते तो पोस्ट के अंत तक बने रहे |

यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए मुख्य जानकारी

जानकारीविवरण
परीक्षा का नामUPMSP हाई स्कूल परीक्षा 2025
बोर्ड का नामउत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद
10वीं परीक्षा तिथि24 फरवरी से 12 मार्च 2025
10वीं का परिणाम तिथिअप्रैल 2025 का तीसरा सप्ताह
रिजल्ट वेबसाइट्सupmsp.edu.in
upresults.nic.in
जरूरी विवरणरोल नंबर

रिजल्ट 2025 कब आयेगा

जिन स्टूडेंट्स ने यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा दी थी उनका रिजल्ट अप्रैल के तीसरे सप्ताह तक आने की उम्मीद कर सकते है पिछले साल के आंकड़ों के हिसाब से 2024 में रिजल्ट 20 अप्रैल को और 2023 में 25 अप्रैल को जारी किया था तो अब भी रिपोर्ट के अनुसार 20 अप्रैल से 25 अप्रैल के बिच रिजल्ट आ सकता है |

UPMSP बोर्ड का पिछले 5 साल का रिकॉर्ड

यूपी बोर्ड ने पिछले कुछ साल में किस टाइम पर रिजल्ट जारी किया था और उसके हिसाब से क्या क्या प्रतिशत रहा है इसमें-

वर्षघोषणा तिथि10वीं पास प्रतिशत12वीं पास प्रतिशत
202420 अप्रैल 202489.55%82.60%
202325 अप्रैल 202389.78%75.52%
202218 जून 202288.18%85.33%
202131 जुलाई 202199.53%97.88%
202027 जून 202083.31%74.63%

UPMSP कक्षा 10वीं मार्कशीट 2025 कैसे डाउनलोड करें

जिन स्टूडेंट्स ने यूपी बोर्ड के लिए 10 वीं के एग्जाम दिए थे वो अपने रिजल्ट को कैसे डाउनलोड कर सकते है इसकी जानकारी निचे दी हुई है-

सबसे पहले आप यूपी बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ उसके बाद आपको UPMSP हाई स्कूल 10वीं मार्कशीट 2025 PDF का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें, क्लिक करने के बाद आपसे डेट ऑफ बर्थ और एप्लीकेशन नंबर मांगेगा इसको सही सही टाइप करें | जैसे ही आप अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करेंगे तो आपके सामने आपका रिजल्ट शो हो जायेगा अब इसको आप डाउनलोड भी कर सकते है और साथ में इसका प्रिंटआउट भी निकाल कर रख सकते है |

UPMSP कक्षा 12वीं मार्कशीट 2025 कैसे डाउनलोड करें

जिन स्टूडेंट्स ने 12 वीं की परीक्षा दी थी और होली निकलने के बाद सभी स्टूडेंट्स अब बेसब्री से रिजल्ट का इंतज़ार कर रहे है और इसको डाउनलोड कैसे करना है इसकी स्टेप बी स्टेप गाइड निचे दी गयी है-

सबसे पहले आपको भी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है उसके बाद आपके सामने UP Board 12वीं मार्कशीट 2025 PDF का लिंक आयेगा और पर क्लिक करें और उसमे वेबसाइट द्वारा कुछ डाटा माँगा जाता है और जिसको आपने सही सही अपलोड करना है इसके बाद आपको आपकी 12 वीं की मार्कशीट आ जाएगी और इसे आप डाउनलोड करके रख सकते है और भविष्य ले सेफ करके साख सकते है |

ग्रेडिंग सिस्टम 2025 और पासिंग मार्क्स की जानकारी

इस परीक्षा में पास होने के लिए सभी स्टूडेंट्स को कम से कम 33 % तक अंक लेकर आना बहुत जरूरी है बाकि ग्रेडिंग सिस्टम निचे दिया गया है

Range of MarksGrade AllottedGrade points
91 to 100A110
81 to 90A29
71 to 80B18
61 to 70B27
51 to 60C16
41 to 50C25
33 to 40D4

नोट:- सभी जानकरी को सही से देखने और चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जरुर क्रोस चेक कर ले पूरा डाटा ताकि आपको कोई परेशनी ना हो |

UP Board Result 2025 – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Q. UP Board Result 2025 कब जारी होगा?

UP Board Result 2025 की संभावित तारीख 25 अप्रैल 2025 है।

Q. UP Board Class 10 & 12 का रिजल्ट कैसे चेक करें?

UP Board Result 2025 Check Online कर सकते हैं ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से

Q. UP Board Result 2025 Link क्या है?

https://upresults.nic.in/

Q. क्या 15 अप्रैल 2025 को ही रिजल्ट आएगा?

15 April 2025 UP Board Result की संभावित तारीख है, लेकिन UPMSP की ओर से कन्फर्मेशन के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

Leave a Comment