UP board 10th 12th result 2025 live 25 april 12:30 PM: यूपी बोर्ड क्लास 10th और 12th का रिजल्ट 25 अप्रैल को घोषित कर दिया गया है।रिजल्ट के जारी होने की सुचना बेसिक शिक्षा सुचना केंद्र(@Info_4Education) ने एक ट्विट करते हुए दी थी | छात्र अपना रिजल्ट upmsp.edu.in , upresults.nic.in व upmspresults.nic.in पर देख सकते है। पिछले साल रिजल्ट 20 अप्रैल को आया था तो इस बार थोडा सा लेट है और लाखों की संख्या में स्टूडेंट्स इस रिजल्ट का इंतजार कर थे और इस साल 54 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था.
UPMSP UP Board 10th, 12th Result 2025 Live Updates: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UPMSP)की तरह से एक नोटिफिकेशन जारी हुआ है नोटिफिकेशन के अनुसार “UP Board 10th, 12th Result 2025”,25 अप्रैल, शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे जारी कर दिया गया है. और पहली बार होगा की रिजल्ट आने के बाद ही मार्कशीट और सर्टिफिकेट को digilocker पर अपलोड कर दी गई है .
UP Board Result 2025 Kab Aaega? Up board result 2025 link

Up board result 2025 live news check
- Up board result 2025 link:यूपी बोर्ड क्लास 10th और 12th का रिजल्ट चेक करने के लिए आपको सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in, या results.upmsp.edu.in पर जाना होगा |
- वेबसाइट खुलने के बाद आपको होम पेज पर “Exam Result” ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें |
- अब आपके सामने “UP Board 10th/12th Result 2025” ऑप्शन आएगा फिर से जिस क्लास का रिजल्ट देखना चाहते है उस पर क्लीक करें |
- अब अपना स्कूल कोड और रोल नंबर डालें |
- डिटेल भरने के बाद आपको” view रिजल्ट” पर क्लिक करना होगा और आपका रिजल्ट आपके सामने है
SMS से चेक करें: How to check UP Board result 2025?
UP Board 10th 12th Result 2025 Live: यूपी बोर्ड का रिजल्ट 25 अप्रैल को जारी होने वाला है और इस रिजल्ट को सभी स्टूडेंट्स ऑफिसियल वेबसाइट पर चेक कर सकते है अगर किसी कारण से नेट स्लो हो जाये वेबसाइट में ज्यादा ट्रेफिक की वजह से वेबसाइट न चले तो आप अपने रिजल्ट को SMS के जरिए भी देख सकते है 10वीं के लिए “UP10 <space> रोल नंबर” और 12वीं के लिए “UP12 <space> रोल नंबर” टाइप करके 56263 पर भेज दो।
Digilocker up board result 2025 check
यूपी बोर्ड 10 वीं और 12 वीं का रिजल्ट आज जारी होंने जा रहा है और आज पहली बार होगा की बोर्ड Digilocker पर उपलब्ध होगा जो भी स्टूडेंट्स रिजल्ट देखना चाहते है वो सभी स्टूडेंट डिजिलॉकर DigiLocker-results.digilocker.gov.in से अपने रिजल्ट की जांच कर सकेंगे-
Digilocker पर रिजल्ट कैसे देखें:-
- सबसे पहले दिए गये लिंक पर क्लिक करके Digilocker को ओपन करें और इस पर अपना अकाउंट बनाए |
- अपने आधार कार्ड से लिंक करें और स्कूल क्रेडेंशियल का यूज करते हुए अपने अकाउंट को लॉग इन करें |
- up board 10th 12th result 2025 क रिजल्ट जारी होने के बाद ” जारी किये दस्तावेज ” पर क्लिक सेक्शन में जाकर “UP Board Class 10th Result 2025” ढूँढना होगा |
- अब आपके सामने आपका रिजल्ट शो हो जाएगा |

फर्जी खबरों से सावधान: UPMSP की चेतावनी!
Up board result 2025 digilocker check: UPMSP ने कहा की फर्जी खबरों से सावधान रहे और साथ ही पेसे लेकर नंबर बढाने की स्कीम देने वाले व्यक्तियों से दुरी बनाएँ रखें ऐसी अफवाहें अज कल सोशल मीडिया पर बहुत देखी जाती है तो इसके लिए आप PIB Fact Check नंबर +91 87997 11259 पर चेक कर सकते हो। सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर भरोसा करो.
2024 में यूपी बोर्ड में 55 लाख फॉर्म भरे गये थे और 2024 में 10वीं में कुल 89.55 प्रतिशत और इंटर में 82.60 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे।10वीं में सीतापुर की प्राची निगम ने 600 में से 591 मार्क्स हासिल कर टॉप किया था.
पिछले साल यूपी बोर्ड 12वीं का कुल पास प्रतिशत 82.60 प्रतिशत रहा था
यूपी बोर्ड रिजल्ट कल 25 अप्रैल को जारी हो चूका है।
प्राची निगम- 591 अंक
दीपिका सोनकर- 590 अंक
नव्या सिंह- 588 अंक
स्वाति सिंह- 588 अंक
दीपांशी सिंह- 588 अंक
उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा में पास होने के लिए,स्टूडेंट्स को हर विषय में कम से कम 33% अंक लाने होते हैं।
हर दिन 3 से 4 घंटे पढ़ाई करते हैं। बेहतर रिजल्ट के लिए परीक्षा के दौरान 10 से 12 घंटे पढ़ने से अच्छा है कि हर दिन 3-4 घंटे रेगुलर स्टडी करें। इसी से रिजल्ट भी बेहतर होता है।
1.इसके लिए यू.पी. बोर्ड की वेबसाइट- upresults.nic.in पर जाएं
2.यहां यूपी बोर्ड 10वीं एग्जाम रिजल्ट 2025 पर क्लिक करें
3.इसके बाद अपना रोल नंबर यहां एंटर करें
4.इसके बाद आपका यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा
5.रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीन का प्रिंट अवश्य लें
यूपी बोर्ड 10वीं के एडमिट कार्ड पर छपा होता है, जिसे आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी किया जाता है
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के जारी रिजल्ट के अनुसार हाई स्कूल का पासिंग परसेंटेज 90.11% और इंटरमिडीएट पासिंग परसेंटेज 81.15 % रहा है
यूपी बोर्ड 10वीं में लड़कियों ने बाजी मार ली है इंटरमिडीएट में महक जयसवाल ने 97% से ज्यादा अंक हासिल किये है
25 अप्रैल को 10 वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है और इस साल के टॉपर की बात करें तो जालौन के यश प्रताप सिंह ने टॉप किया है यश ने 600 में से 587 अंक के साथ 97.83% हासिल किए है | इनके आलावा अंशी, अभिषेक कुमार ने पुरे राज्य में सेकंड टॉपर किया और उसी के साथ साथ ऋतू गर्ग, अर्प्ती वर्मा, सिमरन गुप्ता, थर्ड टोपर रहे है