CBSE 10th Result 2025 कब आएगा? जानें Expected Date, Official Link तारीख हुई तय

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित की गई परीक्षाएं समाप्त हो चुकी है और बही मूल्याङ्कन चल रहा है ,परीक्षा की शुरुआत 15 फरवरी 2025 से हुई थी और18 मार्च 2025 तक ख़त्म हो चुकी है CBSE द्वारा आयोजित एक वेबिनार के अनुसार, कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का परिणाम सही समय पर घोषित कर दिया जाएगा। उम्मीद है कि यह परिणाम मई के दूसरे सप्ताह में घोषित कर दिया जाएगा | सीबीएसई 10वीं परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र ऑफिसियल वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते है |

एग्जाम देने वाले सभी स्टूडेंट्स को रिजल्ट का इंतजार बेसब्री से है और आज रोजगार जोन टीम आपको सब कुछ डिटेल से बतायगे की रिजल्ट देखने के कितने तरीके है और साथ उन तरीकों से रिजल्ट कैसे चेक कर सकते है तो इस पोस्ट के अंत तक बने रहे|

Overview

बोर्ड का नामकेंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE)
परीक्षा का नामCBSE Class 10th Exam 2025
Result DateMay 2025 (Expected)
Result ModeOnline
Official Websitescbseresults.nic.in, cbse.gov.in, results.gov.in
Credentials RequiredRoll Number, Date of Birth, Admit Card ID

रिजल्ट जाँच करने के तरीके

How to Check CBSE 10th Result 2025 in hindi परीक्षा देने वाले सभी स्टूडेंट्स को परीक्षा परिणाम 2025 का बेसब्री ते इंतज़ार है और रिजल्ट देखने बहुत सारे तरीके है आज हम आपको रिजल्ट देखने के आसान तरीके बतायेंगे जो निचे निम्न है :-

  1. ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से
  2. SMS के माध्यम से
  3. डिजीलॉकर के माध्यम
  4. उमंग एप से

मूल्यांकन शुरू कब होगा

परीक्षा ख़त्म होने के बाद से ही उत्तर पुस्तिकाओ ने जाँच शुरू करे दी गयी गई है ये जाँच 1अप्रैल 2025 से शुरू हुआ और 30 अप्रैल 2025 होगी और उसके बाद जल्द ही ऑफिसियल वेबसाइट पर रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा |

ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से रिजल्ट कैसे चेक करें

सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट जाना होगा उसके बाद आपको CBSE 10th result 2025 Window दिखेगा उस पर क्लिक करें | क्लिक करने के बाद आपसे कुछ डिटेल्स मांगेगा जैसे Roll NumberDate of Birth, और Admit Card ID  भरें | सभी जानकारियाँ सही से भरने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा जैसे ही आप सबमिट करेंगे आपको आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा।

CBSE 10th Result 2025

CBSE कक्षा 10 का परिणाम SMS से कैसे चेक करें?

काफी स्टूडेंट्स के पास इन्टरनेट की सुविधा नही होती है या ऑफिसियल वेबसाइट किसी कारण से क्रेश हो जाए तो आप SMS के जरिये भी अपना रिजल्ट देख सकते है तो चलिए जानते है स्टेप बाय स्टेप कैसे चेक करें –

  1. CBSE 10th Result 2025 देखने के लिए आपके पास बोर्ड द्वारा दिया गया नंबर होना चाहिए |
  2. अपने किसी भी मोबाइल में SMS एप्लीकेशन खोले |
  3. SMS टाइप करें : CBSE10<SPACE>रोल नंबर<SPACE>जन्मतिथि<SPACE>स्कूल नंबर<SPACE>सेंटर नंबर
  4. अब इसे 7738299899पर भेजें |
  5. SMS भेजने के कुछ ही देर में आपको बोर्ड की तरफ से आपको रिजल्ट मिल जायेगा |

आप इसके आलावा आप डिजीलॉकर और उमंग एप से भी CBSE कक्षा 10 का रिजल्ट चेक कर सकते है | अगर आप ये भी तरीके जानना चाहते है तो यहाँ क्लिक करें

Q. CBSE 10वीं का परिणाम 2025 कब आएगा?

CBSE 10वीं का परिणाम मई 2025 के दूसरे सप्ताह में आने की संभावना है ,परन्तु अभी तक कोई फिक्स तारीख नही आई है |

Q. CBSE 10वीं का परिणाम कहां देखें?

CBSE 10वीं का परिणाम ऑफिसियल वेबसाइट अपर देख सकते है |

Q. CBSE 10वीं में पास होने के लिए कितने अंक चाहिए?

पास होने के लिए प्रत्येक विषय में कम से कम 33% अंक प्राप्त करना आवश्यक है।

Q. क्या मैं अपने अंकों से असंतुष्ट होने पर पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकता हूँ?

हाँ, यदि आप अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, तो आप पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Q. क्या पुनर्मूल्यांकन के बाद नया मार्कशीट जारी किया जाएगा?

हाँ, यदि अंकों में बदलाव होता है, तो नया मार्कशीट जारी किया जाएगा।

Leave a Comment